शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक एवं सह शिक्षा पॉलिटेक्निक में प्रवेश से सम्बंधित समस्त जानकारिया , प्रवेश शुल्क इत्यादि सूचना पटल पर लगाई जा रही है किर्पया कर संस्था में उपस्थित होकर जानकारी ले लेवे.
शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक, जगदलपुर में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम एम0ओ0एम0, सी0डी0डी0एम0, आई.टी एवम इलेक्ट्रोनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने इच्छुक अभ्यार्थी निम्नानुसार प्रवेश नियमों के अंतर्गत online आवेदन जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं ।
Documents required at time of admission:-
महत्वूर्ण निर्देष :-
अभ्यार्थियों को महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवष्यकता प्रवेश के समय होती है अतः प्रवेश के पूर्व ही निम्नानुसार दस्तावेजों को सक्षम अधिकारी से बनवाकर रख लें । ताकि प्रवेश के समय असुविधा न हो ।
- निवास प्रमाण पत्र
- स्थायी जाति प्रमाण पत्र (अस्थायी स्वीकार्य नहीं)
- दसवीं/बारहवीं की अंकसूची
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने का प्रमाण पत्र
- सैनिक होने का प्रमाण पत्र
- निःषक्तता से बाधित होने का संबंधी प्रमाण पत्र (1) संबंधित जिले के जिला मेडिकल बोर्ड एवं (2) अधीक्षक भारत सरकार, श्रम मंत्रालय, निःषक्तजन हेतु व्यावसायिक पूर्नवास केन्द्र, दाना गोदाम मोटर स्टेन्ड, नेपियर टाउन जबलपुर द्वारा जारी हो ।
(उपरोक्त दोनों अधिकारियों से जारी विकलांग होने संबंधी प्रमाण-संबंधित जिले के जिला मेडिकल बोर्ड एवं अधीक्षक भारत सरकार, श्रम मंत्रालय, निःषक्तजन प्रमाण पत्र आवष्यक है)