(रोजगार मेला दिनांक 20/01/2017)
शासकीय कन्या पाॅलीटेक्निक जगदलपुर में दिनांक 20/01/2017 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया । जिसमें शासकीय कन्या पाॅलीटेक्निक से डिप्लोमा प्राप्त छात्राएॅ, सीडीटीपी योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त विभिन्न ट्रेडों के ग्रामीण युवक/युवतियाॅं एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों ने रोजगार मेला में हिस्सा लिया । रोजगार मेले में विभिन्न 20 प्रतिष्ठित संस्थानों (Nav Kisan Bio Plant, Raipur, Central College Raipur, Sky Automibiles Jagdalpur, ICICI Bsnk Jagdalpur, LIC Jagdalpur, Dandkaranya Press Jagdalpur आदि ) को रोजगार देने हेतु आमंत्रित किया गया था । जिन्होने 310 युवक / युवतियों का साक्षात्कार लिया जिसमें 84 बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार हेतु नियुक्ति प्रदान की गयी । रोजगार मेले में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों द्वारा ऋण हेतु जानकारियाॅं देते हुए मेला स्थल में ही उन्हें ऋण हेतु आवेदन प्राप्त किया । इस रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगारों लाभ प्राप्त हुआ ।